Showing posts with label hindi. Show all posts
Showing posts with label hindi. Show all posts

Sunday, January 5

यार







==================================================================

एक अरसा हुआ तुमसे बाते किये हुए 

वो चाय की टपरी पे 2 कश साझा किये हुए 
एक मुद्दत से हमने ये भी नही पुछा की 
"तेरी वाली " कैसी है 
याद करने बैठूं तो कभी कभी यकीन नही आता 
की ये मेरा ही गुज़रा हुआ कल है 



कुछ numbers खो गए थे मुझसे जब phone root किया था 
इंतज़ार है की FB से sync होकर कब मिलेंगे 
वैसे साले तूने भी तो तो शादी का event invite ही भेजा था 
और मुझसे बोलता है की मै बदल गया हूँ 

deadlines की दुनिया मे life कुछ dead ही हो गयी है 
कभी मिलो तो उन्ही disposal मे बर्फ के साथ गम गलाते है 
साथ मे तुम्हारी मूंग दाल भुजिया भी माँगा लेंगे 
उसके बिना तुम्हे चढ़ती भी तो नही है 

भुला नही हूँ तुम्हे बस दुनिया की भाग दौड़ मे 
कही पीछे न छूट जाऊ इस लिए ठेहर कर बात नही कर पाता 
बस इस lap के बाद मेरा इंतज़ार करना 
हम फिर से चाय की चुस्कियों के साथ बाते करेंगे 
-- प्रियदर्शी 


कशमकश




@Nagon Beach ,Mumbai
=================================================================

अजब गजब सी है ये ज़िन्दगी की बही 
इसमें सपनो की बढती उधारी कही 
तो कही रिश्तो पे है चढ़ता practicality का सूद 
और इन सब के बीच में कही सुबकता सा मै 

कही जुड़ता सा मैं ,कही बिखरता सा मै 
कही मुस्कराता सा मैं और कही रोता सा मैं 
मै को तलाशता मैं 
मै मे ही कही खोता सा मैं 

कुछ चेहरों को हर चेहरे में तलाशता सा मै 
फटी जेब में अपनों की रेजगारी सम्हालता मै 
उलझे धागों को सुलझाता सा मै 
थोडा अकेला सा थोडा तन्हा  सा मै 



कशमकश है ये ज़िन्दगी यूँ तो 
इन कसमकशो को ज़िन्दगी की बही मे समेटता मै
-- प्रियदर्शी 


Tuesday, May 21

बडबड






गुज़रे महीनो मे कई दफा सोचा की कुछ लिखता हूँ 
पर सच कहूं तो ये सोच कर नही लिखा की 
इस बडबड को क्या नाम दूंगा दूंगा 
और इतेफाक देखिये आज लिखा भी तो क्या बडबड है 

ख़ुशी मेरे अल्फाजों मे  बयान नही होती 
मेरा ताल्लुक तो हमेशा गम और आंसुओं को जुबान देने से रहा है 
और दुःख कोई ऐसा महसूश नही होता अब 
सच ही है MACHINES को कुछ महसूस ही कहा होता है 



कुछ चूका हुआ सा महसूस करता हूँ आजकल 
कुछ खोया खोया खोया, थोडा सा बेसुध भी 
जैसे ज़िन्दगी के पहाड़े भूल गया हूँ और 
बस घुटी घटी सी धुन याद है उनकी 

जब कोई सवालात करता है 
5 एकुम 5 ,5 दूनी दस और उसके बाद 
बस एक रटी  रटाई धुन में शुरू हो जाता हूँ 
कई मरतबा तो ये नही समझ आता की 
धोखा  खुद को दे रहा हूँ या उससे जिसने सवाल किया था 


सोचा था की जब खुद के पैसे होंगे तो बहुत ऐश करूँगा 
सारे सपने पूरे करूँगा अपने 
कमबख्त इस नौकरी मे  तो सोने का भी वक़्त नही मिलता 
सपने तो छोडो , जरूरते भी आजकल पूरी नही होती 


कभी कभी लगता है की अँधेरी सुरंग मे दौड़ रहा हूँ 
वापस जा नही सकता क्योकि जिससे भागना शुरू किया था 
वो डर वो हौवा अभी भी वही होगा 
और आगे तो खैर अँधेरा ही हैं 
अब तो पाँव भी दुखने लगे है 















Wednesday, June 20

एक याद






आज  जैसे ही एक आम दिन आज से ठीक एक साल पहले मुंबई आया था , बैग में सामान से ज्यादा आँखों में सपने लिए , क्या खोया क्या पाया का बही-खाता तो नहीं बना सकता , पर हाँ पैसे की ताकत और मेहनत  का  सकून  क्या होता है, ज़रूर सीखा मैंने यहाँ आकर . पर  शायद कीमत थोड़ी ज्यादा देनी पड़ गयी .


कुछ दोस्त छूटे , कुछ अपने रूठे, और कुछ सपने बहुत पीछे छूट गए , फ़िल्मी dialog है पर सच ही है 
" ये शहर हमे देता है उससे कहीं ज्यादा ले लेता है ", सच तो यह है इस शहर में  ज़िन्दगी local के सफ़र की तरह ही है , किसी को अगले station पे  line change करनी है  तो किसी को थोडा और आगे जाना है.

सपनो के  इस शहर मे  BEST buses के धक्के कब इंसान को हकीक़त समझा देते है कुछ पता ही नहीं चलता

लोग भी कहने लगे अब मैं ज्यादा समझदार हो गया हूँ , सही ही कहते  होंगे आखिर जज्बातों को तोलने के कई तरह के वजन जो हो गए है मेरे पास , मसलन पैसा वक़्त सामने वाले की हैसियत , अब पता नहीं क्यों कुछ बोलने से पहले सोचता हूँ फलां  आदमी मुझे  sentimental fool तो नहीं समझेगा, इसलिए अक्सर चुप ही रहता  हूँ .


पर शिकवा नहीं है कुछ किसी से ,पर हाँ अफ़सोस होता है कभी कभी की वैसा ना होता तो अच्छा होता
अब एहसास होता है की ये सच में  मायानगरी ही तो है यह शहर .

ना जाने और कितना वक़्त गुजारना है इस मस्त मौला शहर में , बस ज़ेहन में अक्सर ये सवाल आता है की मेरा station कब आएगा ?
                            

ए दिल है मुश्किल जीना यहाँ 
ज़रा हटके ज़रा बचके यह है bombay मेरी जान. 
                                                                   ------ प्रियदर्शी 

Copyright

myfreecopyright.com registered & protected