कॉलेज में बिताए ४ साल मे वैसे तो कई यादगार लम्हे रहे ...पर कुछ लम्हे जो दिल के बेहद ही पास है उनमे से एक है ये नुक्कड़ नाटक जो हमने अपने तीसरे साल मे कॉलेज के स्पंदन फेस्ट मे किया था ...सच कहू तो ये नुक्कड़ कम और हमारे ग्रुप की मस्ती ज्यादा थी ... पटेल ,मनीष ,अंकित ,गोगो ,बाबु जी ,वैभव ,सिकरवार और बाकी सभी लोगो ने क्या एक्टिंग की थी ...सच है कुछ पल हमेशा के लिए याद रहते है !
No comments:
Post a Comment