Monday, August 1

राष्ट्रवाद ??







{This post is for Mohini's contest ,(this post is a part of patriotic poetry contest by Gurukripa).Thoughts are messing up in my mind thats why this post seems to be a KHICHDI please bear it :) All the best for your Endeavor MOHI)


"राष्ट्रवाद " कैसा विषय चुना है तुमने मोहिनी अपने ब्लॉग के लिए ?
कई  बार  उंगलिया  चली  इस keyboard पर और फिर थम सी गयी 
सब कुछ ड्राफ्ट मे आज भी पड़ा है रद्दी की तरह 
आखिर  एक "देश-द्रोही" कैसे लिखे राष्ट्रवाद पर?
कितना  अच्छा  होता  अगर  तुम  प्रेम ,जीवन  जैसा कुछ चुनती 
कुछ पुरानी philosophy कह देता घुमा फिरा कर सबकी तरह  
कम से कम रूबरू न होना पड़ता खुद के अन्दर के देश-द्रोही से ..........

सब कोसते नही थकते आज कल देश मे बड़ते भ्रष्टाचार  को
मे कैसे कोसू जब मे खुद इसका हिस्सा हूँ
चाँद सहुलतों की खातिर न जाने मैंने कितनी बार 
खुद इस देश के क़ानून  को तोडा  है
कभी "सब करते है कह कर " या फिर कभी कुछ और ...
 हर मौके पर कोई न कोई बहाना तलाश ही लेता हूँ
शर्म  है मुझमे ये  कहते  हुए  पर ये सच भी है
इस देश की इस हालत के लिए मे खुद जिमेदार हूँ 

राष्ट्रवाद क्या है ...म्यूजिक सिस्टम पर गाने चलाना ?
सिग्नल पर खड़े बच्चे से ५ रुपयों का झंडा खरीदना ?
या फिर केबल पर कोई कोई देश-भक्ति की पिक्चर देखना
क्यूँ हाथ  नही कापते 10 साल  के बच्चे से चाय  का गिलास  लेते  
या फिर अपना काम जल्दी करने के लिए किसी का हाथ गरम करते
अजी छोडिये ये सब काम पर जल्दी पहुचने के लिए तो हम सब 
ऑटो मे तीन की जगह चार बैठे है ...क्या ये देशद्रोह नही ?

शायद में परिभाषा ही गलत है राष्ट्रवाद की 
आतंकवाद ,भ्रष्टाचार बड़ी बड़ी समस्याए है इस देश मे 
पर शायद हम पेड़ की टहनियां काट रहे है 
उसकी जड़ो पर हमारा ध्यान ही नही जाता 
क्या करे हमारे पास आम आदमी का एक और बहाना जो और है 
मै भी क्या कहना लगा...मै भी तो  उसी कौम का हिस्सा हूँ 
मेरा जैसा देशद्रोही क्या जाने देशभक्ति के बारे मे 
 किस अखबार मै छपता ये सब तो कम से कम 
रद्दी के भाव तो जाता ही...ब्लॉग पर ये तो बस ......................... 

4 comments:

Mohini Puranik said...

ह्रदय की बात लिख दी दर्श! हम भी कितने जिम्मेदार है, दूसरों को कोसना तो आसान है पर आत्मपरीक्षण बहुत मुश्किल है |

आपकी रचनाओं में वह आत्मपरीक्षण झलकता है|

प्रविष्टि के लिए बहुत बहुत धन्यवाद|

Someone is Special said...

First time here on your blog.. No words to say.. One of the best entries to judge.. Thanks for blessings this masterpiece..

Someone is Special

Geeta Singh said...

excellent liked it a lot:)

S.R.Ayyangar said...

My hearty congratulations on winning the poetry contest.

Copyright

myfreecopyright.com registered & protected